कुरुक्षेत्र में कोल्ड स्टोर में हुआ अमोनिया गैस लीक, 100 लोग प्रभावित

Last Updated 19 Feb 2020 12:36:58 PM IST

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक कोल्ड स्टोरेज प्लांट से अमोनिया गैस का रिसाव होने से 50 लोगों के बेहोश होने सहित कम से कम 100 लोग प्रभावित हुए हैं।


पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उनमें से दो की हालत गंभीर है और उन्हें राज्य की राजधानी से लगभग 100 किलोमीटर दूर कुरुक्षेत्र के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने नलवी गांव में हरगोविंद कोल्ड स्टोरेज के आसपास के रिहायशी इलाकों से 100 लोगों को निकाला। गैस रिसाव का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।

एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि प्लांट से मंगलवार रात 9.30 बजे जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जब ज्यादातर कर्मचारी यूनिट के अंदर काम नहीं कर रहे थे। अधिकारी ने कहा, "यह बाद में आसपास के इलाकों में फैल गया था।"

कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि रिसाव पर काबू पा लिया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गैस रिसाव की घटना की प्रारंभिक जांच में कंपनी में खामियां पाई गईं। मामले की जांच चल रही है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

दमकल अधिकारियों के मुताबिक, लीक हुई गैस के प्रभाव को कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया गया।

विनिर्माण, रेफ्रिजरेशन और कृषि में इस्तेमाल किया जाने वाला अमोनिया एक तीक्ष्ण, बेरंग और विषाक्त गैस है।

 

आईएएनएस
कुरुक्षेत्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment