जम्मू एवं कश्मीर मुठभेड़ में 6 आतंकी ढेर, जवान शहीद

Last Updated 25 Nov 2018 03:14:42 PM IST

जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले के एक गांव में मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकवादी मारे गए जबकि एक भारतीय जवान शहीद हो गया।


जम्मू एवं कश्मीर मुठभेड़ में 6 आतंकी ढेर

जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले के एक गांव में मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकवादी मारे गए जबकि एक भारतीय जवान शहीद हो गया। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। ग्रामीणों और सुरक्षाबलों के बीच सुबह झड़प होने से एक नागरिक घायल हो गया। उसे गोली लगी थी। इस बीच अभियान जारी है।

उत्तरी कमान के उधमपुर मुख्यालय के प्रवक्ता ने कहा,"प्रादेशिक सेना का एक जवान शहीद हो गया जबकि राष्ट्रीय राइफल्स, पुलिस के विशेष संचालन समूह (एसओजी) के जवान और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलों के संयुक्त अभियान के तहत बाटागुंड गांव में आतंकवादियों को मार गिराया गया।"

सुरक्षबलों ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद शनिवार को अभियान शुरू किया। पुलिस अधिकारी ने बताया, "जैसे ही सुरक्षाबलों ने घेराव कड़ा किया, वैसे ही आतंवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।"

मुठभेड़ रात से जारी है। सुरक्षाबल, आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें मार गिरा रहे हैं।



दिन के समय ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों के अभियान को बाधित करने की कोशिश की।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस युवक को गोली लगी थी, उसकी पहचान फैजान अहमद के रूप में हुई है। उसे श्रीनगर भेजा गया है।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment