कर्नाटक में बस नहर में गिरी, 25 मरे

Last Updated 25 Nov 2018 07:23:02 AM IST

कर्नाटक के मांड्या जिले में शनिवार को एक निजी बस नहर में गिर गई। इस दुर्घटना में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर स्कूली बच्चे हैं।


कर्नाटक के मांड्या जिले में शनिवार को एक निजी बस नहर में गिर गई।

पुलिस ने बताया कि पांडवपुरा तालुका के कंकणमरदी में वीसी नहर में गिरने के बाद बस पूरी तरह डूब गई। 23 शव अब तक बरामद किए गए हैं। मृतकों में ज्यादातर बच्चे थे। वे स्कूल से लौट रहे थे। बचाव टीमें जब शवों को निकाल रही थीं, तब पीड़ितों के परिजनों के क्रंदन से माहौल काफी गमगीन था। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बस को नहर से निकालने के लिए एक क्रेन मंगवाई। दुर्घटनास्थल पर भीड़ को काबू करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने दुर्घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले तीन लोगों को बचाया।


इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए उप-मुख्यमंत्री जी. परमेर ने कहा, ‘मुझे अभी पता चला है कि एक बस नहर में गिर गई और 25 लोग मारे गए हैं। अभी की सूचना यही है।’ इस बीच, मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस दुर्घटना पर शोक जताया और अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर वे तत्काल दुर्घटनास्थल रवाना हो गए।

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment