ओडिशा: मलकानगिरी में मुठभेड़ के दौरान 5 नक्सली ढेर

Last Updated 05 Nov 2018 12:46:19 PM IST

ओडिशा के मलकानगिरी जिले के चिाकोंडा क्षेत्र में पापलुरु के समीप जंगलो में सोमवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक महिला समेत कम से कम 5 नक्सली मारे गये।


मलकानगिरी में मुठभेड़ के दौरान 5 नक्सली ढेर (फाइल फोटो)

अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (एडीजी) ऑपरेशन आर पी कोचे ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर बीती रात माओवादी शिविर पर छापेमारी की गयी इस दौरान हुई मुठभेड़ में पांच माओवादी मारे गये। ये सभी कालीमेला दलम से संबंधित  थे। इस दौरान भाकपा (माओवादी) कालीमेला दलम मंडल का नेता रानादेव घटनास्थल से फरार हो गया।

इलाके में गोलीबारी अभी भी जारी है और अतिरिक्त पुलिस बलों को भेजा गया है ताकि तलाशी अभियान को और तेज किया जा सके।  उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से दो इंसास राइफल, एक एसएलआर, एक 303 राइफल, ग्रेनेड और भारी मात्रा में गोलाबारुद बरामद किया है।

ओडिशा पुलिस के विशेष अभियान दस्ते (एसओजी) की कम से कम दो टीमें कालीमेला इलाके में रविवार रात से तलाशी अभियान चला रही हैं। इस दौरान सुरक्षा बलों को माओवादी शिविर में कम से कम 15 माओवादियों के मौजूद होने का पता चला था।

वार्ता
मलकानगिरी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment