पंजाब के मंत्री का भ्रष्टाचार के आरोप के बाद इस्तीफा

Last Updated 16 Jan 2018 01:54:27 PM IST

पंजाब कैबिनेट के मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने अपने खिलाफ लगे भ्रष्टाचार और धनशोधन के आरोपों के बाद कांग्रेस सरकार में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह राज्य में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के मंत्रिमंडल में बिजली एवं सिंचाई मंत्री हैं.


पंजाब के मंत्री का भ्रष्टाचार के आरोप के बाद इस्तीफा

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है.

राज्य में करोड़ों रुपयों की रेत खनन नीलामी में अनियमितता की वजह से बीते कुछ महीनों से बिजली एवं सिंचाई मंत्री राणा गुरजीत विवादों में घिरे हैं.

 
राणा गुरजीत और उनके बेटे को हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन मामले में समन भी जारी किया था.

शराब और चीनी उत्पादन के कारोबार से जुड़े राणा गुरजीत को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का करीबी माना जाता है.
 

--आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment