हार्दिक का आरक्षण पर कांग्रेस को अल्टीमेटम

Last Updated 28 Oct 2017 04:35:07 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की अटकलों के बीच पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने पटेल आरक्षण के मसले पर उसे तीन नवंबर तक रुख स्पष्ट करने का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस का भी वहीं हाल किया जायेगा, जो भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह का कांग्रेस में किया गया था.


हार्दिक का आरक्षण पर कांग्रेस को अल्टीमेटम

हार्दिक पटेल ने आज ट्वीट कर कांग्रेस को अपना अल्टीमेटम दिया. शाह की सूरत रैली के दौरान हार्दिक पटेल के समर्थकों ने काफी हंगामा किया था . पटेल समुदाय के नेताओं के सम्मान के लिए आयोजित इस रैली में कुछ लोगों ने जमकर नारेबाजी की थी और कुर्सियां फेंकने के साथ हार्दिक पटेल के समर्थन में नारेबाजी की थी.


पाटीदार नेता ने ट्वीट कर लिखा तीन नवंबर तक कांग्रेस पाटीदार को संवैधानिक आरक्षण कैसे देगी. उस मुद्दे पर अपना स्टेंड क्लीयर कर दे, नहीं तो अमित शाह जैसा मामला सूरत में होगा.
 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment