दिल्ली-NCR में हुई बारिश से मिली गर्मी से राहत

Last Updated 03 Jul 2025 01:39:03 PM IST

दिल्ली एनसीआर में मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले एक सप्ताह तक गरज के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और इसी दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।


हालांकि उमस लोगों को अब भी परेशान कर सकती है।

बारिश शुरू होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 28 जून 2025 से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई, जिसके साथ गरज और तेज हवाएं भी चलीं।

बता दें कि 29 जून को हुई बारिश के बाद से ही तापमान में कमी आई है और AQI में भी सुधार देखा गया है।

आज मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 34-36°C और न्यूनतम 27-28°C रहने की संभावना जताई गई है, जिसमें 60-70% बारिश की संभावना है।

हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बौछारें और 10-15 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम के धुंधला रहने की संभावना है और ह्यूमिडिटी 75-89% के बीच रहेगी।

साथ बता दें कि 2 जुलाई को IMD ने यलो अलर्ट जारी किया था और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी थी।

नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और अन्य एनसीआर क्षेत्रों में भी बारिश का असर देखा गया, जिससे सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी रही, लेकिन गर्मी से राहत जरूर मिल गयी।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारों का दौर जारी रहने की संभावना है, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment