Delhi Fire : दिल्ली के नरेला में फैक्ट्री में लगी आग; तीन की मौत, छह घायल

Last Updated 08 Jun 2024 09:38:06 AM IST

दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लगने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।


Delhi Fire

एक अधिकारी ने बताया कि एक पाइपलाइन में गैस लीक होने के कारण आग फैक्ट्री में फैल गई, जिससे कंप्रेसर गर्म हो गया और विस्फोट हो गया।

मृतकों की पहचान श्याम (24), राम सिंह (30) और बीरपाल (42) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, शनिवार तड़के 3:35 बजे नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाने में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) से फैक्ट्री में आग लगने और उसमें कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिली।

पुलिस उपायुक्त (आउटर नॉर्थ) आर. के. सिंह ने बताया कि पुलिस टीम जब श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड पर पहुंची तो देखा कि आग ने फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया था। उन्होंने कहा, "फैक्ट्री में कुछ लोग मौजूद थे। कुल नौ पीड़ितों को बचाया गया और नरेला के आरएचसी अस्पताल ले जाया गया।"

आरएचसी अस्पताल पहुंचने पर तीन को मृत घोषित कर दिया गया।

डीसीपी ने बताया कि छह घायलों में से पांच पुष्पेंद्र (26), आकाश (19), मोहित कुमार (21), मोनू (25) और लालू (32) को आगे के इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, रवि कुमार (19) को मामूली चोटें आई हैं।

डीसीपी ने कहा कि फैक्ट्री के मालिक रोहिणी निवासी अंकित गुप्ता और विनय गुप्ता हैं।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कच्चे मूंग को गैस बर्नर पर भूना गया था, पाइपलाइन में से एक पर गैस लीक होने से आग फैल गई, जिससे कंप्रेसर गर्म हो गया और विस्फोट हो गया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment