दिल्ली विधानसभा चुनाव में 'आप' का सूपड़ा होगा साफ : वीरेंद्र सचदेवा

Last Updated 08 Jun 2024 08:38:26 AM IST

संसद के पुराने भवन के सेंट्रल हॉल में हुए एनडीए सांसदों की बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया।


वीरेंद्र सचदेवा

इसके बाद एनडीए के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। 9 जून को शपथ ग्रहण समारोह होना है।  

दूसरी तरफ दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया है। इसी दिन की प्रतीक्षा हम सब लंबे समय से कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि 9 जून को वो प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगें। पूरा हिन्दुस्तान इस घड़ी की प्रतीक्षा कर रहा है और देश की जनता में इसे लेकर उत्साह है। हताशा-निराशा में डूबे हुए विपक्ष को जनता ने खारिज कर दिया है।

भाजपा ने जितनी सीटें जीती है, उतनी सीटें इंडिया गठबंधन मिलकर नहीं ला सका। देश की जनता पीएम मोदी और एनडीए के साथ है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ये भ्रष्टाचारी, अवसरवादी और स्वार्थी लोगों का गठबंधन है।

ये एक-दूसरे की चोरी छिपाने के लिए साथ आए थे। ये बिखराव होना ही था। दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव में इन्हें नकारा है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment