समन का पालन नहीं करने पर अमानतुल्ला खान के खिलाफ ईडी पहुंची कोर्ट

Last Updated 06 Apr 2024 08:36:11 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन का पालन न करने पर आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ राऊज एवेन्यू कोर्ट में शिकायत दर्ज की है। अदालत इस पर शनिवार को सुनवाई कर सकती है।


AAP विधायक अमानतुल्लाह खान

11 मार्च को दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में आप विधायक अमानतुल्ला खान को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था।

ईडी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के लिए कर्मचारियों की भर्ती में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में अमानतुल्ला खान के खिलाफ कई समन जारी किए थे, लेकिन वो पेश नहीं हुए। ये भी आरोप है कि दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन के रूप में उनकी नियुक्ति अवैध तरीके से की गई।

आरोप है क‍ि वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहते उन्‍होंने 32 लोगों की अवैध तरीके से भर्तियां करवाई।

ईडी ने मामले में जीशान हैदर, उनकी पार्टनरशिप फर्म स्काईपावर, जावेद इमाम सिद्दीकी, दाऊद नासिर और कौसर इमाम सिद्दीकी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

जांच के दौरान, ईडी ने सीबीआई, एसीबी और दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पर भी गौर किया।

ओखला में कथित तौर पर अवैध धन से खरीदी गई 36 करोड़ रुपये की संपत्ति के लिए 8 करोड़ रुपये नकद दिए गए थे। ईडी का कहना है कि संपत्ति खान के कहने पर खरीदी गई और नकद लेनदेन के सबूत हैं।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment