मोदी सरकार के 10 साल में 17 करोड़ युवाओं को नौकरियां-रोजगार मिले: मांडविया

Last Updated 04 Aug 2025 02:14:31 PM IST

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में 10 वर्ष के दौरान 17 करोड़ से अधिक युवाओं को नौकरियां तथा रोजगार मिले, वहीं विकसित भारत रोजगार योजना के तहत पांच साल में चार करोड़ से अधिक रोजगार निर्माण की योजना है।


केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया

उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा के पूरक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी।

मंत्री ने कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में चार करोड़ रोजगार का सृजन किया जाएगा।

रूचि वीरा ने सवाल किया था कि क्या सरकार की स्थायी रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कोई विशेष योजना है?

इसके उत्तर में मांडविया ने कहा, ‘‘पिछले 10 साल में मोदी जी के नेतृत्व में युवाओं के लिए रोजगार का निर्माण हुआ। पिछले 16 महीनों में ही 11 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मेला के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया गया।’’

उन्होंने सदन को बताया, ‘‘संप्रग सरकार के 10 साल के कार्यकाल में केवल तीन करोड़ रोजगार का निर्माण हुआ था। लेकिन रिजर्व बैंक के आकलन के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में पिछले 10 साल में 17 करोड़ से अधिक युवाओं को नौकरियां एवं रोजगार प्राप्त हुए।’’

उनके अनुसार, मोदी जी ने आने वाले पांच साल में रोजगार सृजन    के लिए कार्य योजना बनाई हैं। 

मांडविया ने कहा कि आने वाले पांच साल में चार करोड़ से अधिक रोजगार का निर्माण करने के लिए दो लाख करोड़ रुपये की विकसित भारत रोजगार योजना की घोषणा की गई है।

मंत्री के अनुसार, युवाओं को स्थायी रोजगार मिले, उसके लिए मोदी सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रयास किया है।

मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि देश के कृषि क्षेत्र में रोजगार निर्माण 19 प्रतिशत हो गया है जो पूर्व की कांग्रेस सरकार में नकारात्मक स्थिति में था। मोदी सरकार में विनिर्माण क्षेत्र में 15 प्रतिशत रोजगार निर्माण हुआ है तथा सेवा क्षेत्र में 36 प्रतिशत रोजगार निर्माण हो रहा है।’’

उन्होंन कहा, ‘‘भारत में बेरोगजारी दर 3.2 प्रतिशत है जो विकसित देशों के बराबर या उनसे कम है।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment