अमेरिका: भारतीय मूल की वकील मथुरा श्रीधरन ओहायो की नयी सॉलिसिटर जनरल नियुक्त

Last Updated 04 Aug 2025 01:59:30 PM IST

भारतीय मूल की वकील मथुरा श्रीधरन (Mathura Sridharan) को ओहायो का 12वां सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया है, जो राज्य और संघीय अदालतों में अपील के लिए राज्य की शीर्ष वकील हैं।


अमेरिका में भारतीय मूल की वकील ओहायो की नयी सॉलिसिटर जनरल नियुक्त

अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट ने पिछले सप्ताह एक बयान में कहा कि उन्होंने अपने पूर्ववर्ती इलियट गेसर के जाने के बाद श्रीधरन को इस पद के लिए बड़े गर्व से चुना है।

गेसर को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी न्याय विभाग के कानूनी परामर्शदाता कार्यालय का नेतृत्व करने के लिए चुना है।

योस्ट ने कहा, ‘‘मथुरा ओहायोवासियों के हित में निरंतर काम करती हैं। वह संघवाद और कानूनी ताकत की एक ऐसी चैंपियन हैं जिनका अदालत में सम्मान किया जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी शानदार कानूनी समझ और संवैधानिक कानून की उत्कृष्ट समझ उन्हें ओहायो के सॉलिसिटर जनरल के रूप में टीम का नेतृत्व करने के लिए स्पष्ट पसंद बनाती हैं।’’

श्रीधरन ने कहा, ‘‘मेरे साथी ओहायोवासियों के अधिकारों और स्वतंत्रता के लिए खड़ा होना सम्मान और सौभाग्य की बात है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अटॉर्नी जनरल योस्ट ने हमारे संवैधानिक आदर्शों की रक्षा करने, कानून के शासन को आगे बढ़ाने और हमारी संघीय शासन प्रणाली के पक्ष में लड़ने के लिए मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं तहे दिल से आभारी हूं।’’

लगभग चार वर्ष पहले कार्यालय में शामिल होने के बाद से श्रीधरन ने कई अपीलों पर बहस की है।

भाषा
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment