पश्चिमी दिल्ली में बोरवेल में गिरा बच्चा, बचाव अभियान जारी

Last Updated 10 Mar 2024 10:53:33 AM IST

पश्चिमी दिल्ली में 40 से 50 फीट गहरे बोरवेल में एक बच्चा गिर गया। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान जारी है।


दिल्ली में बोरवेल में गिरा बच्चा, बचाव अभियान जारी

दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि रात लगभग एक बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक बच्चा बोरवेल में गिर गया है। इसके बाद पांच फायर टेंडरों के साथ टीम को डीजेबी, केशोपुर मंडी मौके पर भेजा गया।"

“एनडीआरएफ के प्रभारी निरीक्षक वीर प्रताप सिंह के साथ एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। जिस बोरवेल में बच्चा गिरा है, उसके समानांतर एक नए बोरवेल की खुदाई की जा रही है।"

गर्ग ने कहा," बचाव अभियान लंबा चल सकता है, इसलिए अग्निशमन विभाग की एक टीम भी मौके पर रहेगी।"

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा कि विकासपुरी थाने में पुलिस नियंत्रण कक्ष से फोन आने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची है।

डीसीपी ने कहा,“एनडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया है। बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है।''

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment