दक्षिण दिल्ली में शादी से एक दिन पहले दिल्ली में जिम प्रशिक्षक की हत्या

Last Updated 09 Mar 2024 01:18:04 PM IST

दक्षिण दिल्ली में बृहस्पतिवार को 29 वर्षीय एक व्यक्ति की उसकी शादी से एक दिन पहले कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।


शादी से एक दिन पहले दिल्ली में जिम प्रशिक्षक की हत्या

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिम प्रशिक्षक गौरव सिंघल की बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को दक्षिणी दिल्ली के देवली एक्सटेंशन इलाके में उनके घर पर कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

उन्होंने कहा ''रात 12.30 बजे राजू पार्क इलाके में एक हत्या के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में कॉल प्राप्त हुई।

अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद सिंघल के परिवार के सदस्य उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने कहा कि हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है।

मृतक सिंघल का विवाह समारोह बृहस्पतिवार को निर्धारित था।

अधिकारी ने कहा, ''हमने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स शवगृह में रखवा दिया है।''

उन्होंने कहा कि मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment