Delhi AIIMS Fire: दिल्ली एम्स की दूसरी मंजिल पर लगी आग, फर्नीचर और ऑफिस फाइलों को पहुंचा नुकसान

Last Updated 04 Jan 2024 10:10:58 AM IST

दिल्ली के टीचिंग ब्लॉक में आज आग लग गई। आग से फर्नीचर और ऑफिस रिकॉर्ड को नुकसान पहुंचा।


दिल्ली अग्निशमन सेवा का कहना है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

एम्स दिल्ली के टीचिंग ब्लॉक में आज तड़के आग लग गई। गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पा लिया है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।



बताया जा रहा है कि एम्स डायरेक्टर का ऑफिस भी आग की चपेट में आ गया था। सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की 7 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। इस आग के कारण टीचिंग ब्लॉक में फर्नीचर और ऑफिस रिकॉर्ड को नुकसान पहुंचा है।

आग लगने के बाद एम्स में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने भड़क चुकी आग पर काबू पाया।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment