Kejriwal को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का लीडर होना चाहिए: प्रियंका कक्कड़

Last Updated 30 Aug 2023 11:30:49 AM IST

आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ (Priyanka Kakkad) ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) ब्लॉक का नेता होना चाहिए।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल को गठबंधन का नेता होना चाहिए, क्योंकि वह लगातार देश की भलाई के लिए लड़ रहे हैं।

कक्कड़ ने कहा, "पार्टी प्रवक्ता के रूप में बोलते हुए, मैं अरविंद केजरीवाल को नामांकित करूंगी। उन्होंने लगातार लोगों का समर्थन किया है और एक मॉडल लागू किया है जिससे दिल्ली में न्यूनतम मुद्रास्फीति हुई है।"

26 पार्टी इंडिया ब्लॉक की दो बैठकें हो चुकी हैं। कर्नाटक में दूसरी बैठक के दौरान, ब्लॉक को आधिकारिक तौर पर 'INDIA' नाम दिया गया। गठबंधन की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली है। 'AAP' ने इस आगामी बैठक में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment