Delhi rape case: धरने पर स्वाति मालीवाल, पीड़िता से मिलने पर अड़ीं, कहा- क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं?

Last Updated 22 Aug 2023 10:22:43 AM IST

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को दावा किया कि उन्हें उस नाबालिग पीड़िता से मिलने से रोका गया, जिसके बाद वो धरने पर बैठ गईं हैं।


DCW हेड स्वाति मालीवाल

DCW हेड स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को दावा किया कि उन्हें उस नाबालिग पीड़िता से मिलने से रोका गया है।

बता दें, एक सरकारी अधिकारी पर एक नाबालिक लड़की पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है और पीडिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मालीवाल ने बताया कि उन्हें रेप पीडिता से मिलने नहीं दिया जा रहा जिसके बाद उन्होंने अस्पताल के बाहर रात बिताई।

हिंदी में एक ट्वीट में, मालीवाल ने कहा: "कल (सोमवार) दोपहर 12 बजे से, मैं पीड़ित लड़की या उसके परिवार से मिलने के लिए अस्पताल के बाहर बैठी हूं। रात में अस्पताल के बाहर सोई। एनसीपीसीआर को लड़की की मां से मिलवाया जा सकता है, तो मुझे क्‍यों रोका जा रहा ? आप क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं?"

इससे पहले सोमवार को दिल्ली पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी को राष्ट्रीय राजधानी स्थित उनके आवास पर  पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।

आरोपी की पहचान दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत 51 वर्षीय उप निदेशक प्रेमोदय खाखा के रूप में हुई।

खाखा पर 2020 से 2021 के बीच 12वीं क्लास की छात्रा से बार-बार रेप करने का आरोप है।

आरोपी से उसकी मुलाकात एक चर्च में हुई थी। 2020 में पीड़िता के पिता की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद वह डिप्रेशन में आ गई थी।

आरोपी, जो पहले से ही उससे दोस्ती कर चुका था, उसकी मदद करने के बहाने उसे अपने घर ले गया।

लड़की ने पुलिस को बताया कि अक्टूबर 2020 से फरवरी 2021 के बीच उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया।

आरोपी और उसकी पत्नी के खिलाफ पॉक्‍सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

समय लाइव डेस्क/ आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment