AAP सांसद संजय सिंह का आरोप- राहुल गांधी की तरह Raghav Chadha की भी सदस्यता छीनना चाहते हैं गृह मंत्री अमित शाह
AAP सांसद संजय सिंह ने आज एक वीडियो जारी कर कहा है कि देश के गृह मंत्री अमित शाह राघव चड्ढा के पीछे पड़ गए हैं। राहुल गांधी की तरह वे राघव की सदस्यता छीनना चाहते हैं।
![]() |
I.N.D.I.A गठबंधन की पुरजोर कोशिश के बाद भी कल देर रात दिल्ली सेवा बिल राज्यसभा से पास हो गया। इसके बाद से ही AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा एक नए विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में कहा कि दो सदस्य की तरफ से कहा गया है कि राघव चड्ढा द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव पर उन्होंने साइन नहीं किया। शाह ने सवाल किया कि यह जांच का विषय है कि इन पर सिग्नेचर किसने किया है? यह मामला सदन में 'फर्जीपने' का है। उन्होंने मांग की कि इसकी जांच की जाए कि यह कैसे हुआ है।
AAP सांसद संजय सिंह ने आज एक वीडियो के माध्यम से अमित शाह पर वार करते हुए कहा है कि देश के गृह मंत्री अमित शाह राघव चड्ढा के पीछे पड़ गए हैं। जैसे झूठे और बेबुनियाद मामले के जरिए राहुल गांधी की सदस्यता छीन ली गई वैसे ही वे राघव की सदस्यता छीनना चाहते हैं।
उन्होंने आग भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वे बहुत खतरनाक लोग हैं। वे कुछ भी कर सकते हैं लेकिन हम आम आदमी के सिपाही हैं। हम उनसे नहीं डरते, हम उनसे लड़ते हैं और लड़ते रहेंगे। अगर राघव की सदस्यता छीनी गई तो वह निर्वाचित होकर वापस आएंगे और उनके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
#WATCH देश के गृह मंत्री अमित शाह राघव चड्ढा के पीछे पड़ गए हैं। जैसे झूठे और बेबुनियाद मामले के जरिए राहुल गांधी की सदस्यता छीन ली गई वैसे ही वे राघव की सदस्यता छीनना चाहते हैं। वे बहुत खतरनाक लोग हैं। वे कुछ भी कर सकते हैं लेकिन हम आम आदमी के सिपाही हैं। हम उनसे नहीं डरते, हम… pic.twitter.com/KKNRECGbmO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2023
बता दें, सोमवार को राज्यसभा में दिल्ली सर्विस विधेयक पारित हो गया। लेकिन इन सब के बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा विवाद में घिर गए हैं। उन पर पाँच राज्यसभा सांसदों ने "फ़र्ज़ी हस्ताक्षर" कराने का आरोप लगाकर विशेषाधिकार हनन की शिकायत की है।
लेकिन इस दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा विवाद में घिर गए।
उन पर पाँच राज्यसभा सांसदों ने "फ़र्ज़ी हस्ताक्षर" कराने का आरोप लगाकर विशेषाधिकार हनन की शिकायत की है।
दरअसल, राघव चड्ढा दिल्ली सर्विस विधेयक को सिलेक्ट कमिटी के पास भेजने का प्रस्ताव लेकर आए। जिसमें पांच सांसदों के नाम शामिल किए गए थे। पर मामला तब फसाद बन गया जब उन पांच सांसदों ने कहा है कि उन्होंने इस पर हस्ताक्षर ही नहीं किए, ना ही उन्हें इस बात की कोई जानकारी थी कि उनके नाम इस प्रस्ताव के समर्थन में शामिल किए जा रहे हैं।
इस मामले ने कल से ही तूल पकड़ ली है, और राघव चड्डा पर "फ़र्ज़ी हस्ताक्षर" कराने का आरोप लगाकर विशेषाधिकार हनन का आरोप लगाया गया है।
इस मामले के बाद से ही सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा ट्रेंड कर रहे हैं।
| Tweet![]() |