IIM Ahemdabad में ट्रेनिंग लेने वाले MCD स्कूल प्रिंसिपलों से CM केजरीवाल ने की मुलाकात

Last Updated 13 Jul 2023 09:52:17 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) ने बुधवार को आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahemdabad) से ट्रेनिंग लेकर लौटे एमसीडी स्कूल के सभी प्रिंसिपल (MCD Schools Principals) से मुलाकात की।


IIM Ahemdabad में ट्रेनिंग लेने वाले प्रिंसिपलों से Kejriwal ने की मुलाकात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले एमसीडी स्कूल प्रिंसिपलों के पहले बैच से मुलाकात की।

केजरीवाल ने कहा कि उनका उद्देश्य एमसीडी स्कूलों को उनकी वर्तमान असम्बद्ध स्थिति से ऊपर उठाकर एक एकीकृत परिवार के रूप में कार्य करने और इस महान मिशन को प्राप्त करने के लिए सामूहिक रूप से काम करना है।

उन्‍होंने कहा, "पहले, एमसीडी प्रणाली अपने भीतर तिरस्कार की भावना रखती थी। हालांकि, आईआईएम से लौटे इन प्रिंसिपलों के चेहरे से जो उत्साह झलक रहा है, वह हमारी पहली जीत है।"

केजरीवाल ने कहा, "प्रशिक्षण से उन्हें (प्रिंसिपलों को) जो लाभ मिलता है, वह किसी भी प्रमुख निजी स्कूल द्वारा दिए जाने वाले लाभ से कहीं अधिक है। उनके व्यावसायिक विकास में सरकार का निवेश एक ऐसी शैक्षिक प्रणाली बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो देश में सबसे अच्छी हो।"

उन्होंने कहा, “आप सभी को अब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा, अन्यथा आईआईएम की प्रतिष्ठा खराब हो जाएगी। आप अपने स्कूल में जो काम करेंगे उसका प्रभाव हर जगह फैलेगा और लोग इसके बारे में बात करेंगे।''

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हालांकि पहले बैच में केवल 50 प्रिंसिपल गए थे, लेकिन सभी स्कूलों में यह चर्चा रहेगी कि इन स्कूलों में बदलाव होने लगा है।

“प्रिंसिपलों को आईआईएम और शिक्षकों को फ़िनलैंड भेजने के निर्णय को हल्के में नहीं लिया गया, और सरकार के भीतर व्यापक चर्चा ने विश्व स्तरीय शैक्षिक प्रथाओं के संपर्क के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, "केवल प्रोफेसरों को दिल्ली लाने से वही अनुभवात्मक शिक्षा नहीं मिलेगी जो आईआईएम प्रदान करता है। आईआईएम में भाग लेने से, प्रिंसिपलों को शिक्षकों और छात्रों के साथ बातचीत करने का अवसर मिलता है, जिससे प्रभावी शैक्षिक पद्धतियों की गहरी समझ को बढ़ावा मिलता है।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment