Delhi Weather Update: दिल्ली बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 253 मिमी हुई बरसात, CM केजरीवाल ने रद्द की अधिकारियों की संडे छुट्टी
दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह से कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर वालों को अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
![]() |
पूरे देश में मॉनसून सक्रिय हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हुई। यह सिलसिला आज रविवार को भी जारी है। दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह से ही कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश हो रही है।
दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर उन इलाकों का निरीक्षण करेंगे जहां शहर में भारी बारिश के बाद जलभजमाव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सभी विभागों के अधिकारियों को ग्राउंड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/SpTz2T1uQK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2023
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार सुबह एक ट्वीट में कहा कि दिल्ली के अलग-अलग स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी।
#WATCH राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2 दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से जगह-जगह इलाकों में जलभराव होने की खबरें आ रही हैं। इसी क्रम में ITO और मंडी हाउस में भी जलभराव देखने को मिला जिससे लोगों को दिक़्कत हो रही है। pic.twitter.com/lO7W2JKpPk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2023
इस बीच दिल्ली के इंडिया गेट पर लोग इस बारिश का आनंद लेने पहुंचे।
#WATCH राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के बीच लोग मौसम का लुत्फ उठाने के लिए इंडिया गेट पहुंचे। pic.twitter.com/JFHi6OGIs4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2023
वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरण, त्रिपुरा, ओडिशा, गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र में अगले 24 घंटे में तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
केजरीवाल ने अधिकारियों की रविवार की छुट्टी रद्द की
दिल्ली में भारी बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी सरकारी अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी और उन्हें प्रभावित क्षेत्रों में जाने का निर्देश दिया।
केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली कैबिनेट के मंत्री और महापौर शेली ओबराय भी राष्ट्रीय राजधानी में ‘‘समस्याग्रस्त क्षेत्रों’’ का दौरा करेंगी।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘कल दिल्ली में 126 मिलीमीटर बारिश हुई। मानसून के मौसम में होने वाली कुल बारिश का 15 प्रतिशत पानी 12 घंटे में बरसा। लोग जलभराव से काफी परेशान हुए। आज दिल्ली के सभी मंत्री और महापौर समस्याग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे। सभी विभाग के अधिकारियों की रविवार की छुट्टी रद्द करके उन्हें क्षेत्र में जाने के निर्देश दिए हैं।’’
माननीय मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के निर्देश पर ख़ुद जनता के बीच जाकर Ground Zero पर लोगों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए सीवरेज और नालों का निरक्षण किया । https://t.co/S7hhM7XBVA pic.twitter.com/dOfRCSdA4W
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) July 9, 2023
पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के बीच परस्पर क्रिया के कारण दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत में जबरदस्त बारिश हो रही है। इसी के कारण दिल्ली में इस मौसम की पहली ‘‘बहुत भारी’’ बारिश हुई।
दिल्ली में 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई : आईएमडी
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 1982 के बाद से यहां जुलाई में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण बारिश हुई और दिल्ली में मौसम की पहली ‘बहेद भीषण बारिश’ दर्ज की गई।
आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 25 जुलाई 1982 को एक दिन में दर्ज की गई 169.9 मिलीमीटर बारिश के बाद से सर्वाधिक है।
अधिकारी के मुताबिक, शहर में 10 जुलाई 2003 को 133.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी और 21 जुलाई 1958 को यहां अब तक की सर्वाधिक 266.2 मिलीमीटर बारिश हुई थी।
मौसम विभाग ने दिल्ली में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। रिज, लोधी रोड और दिल्ली विश्वविद्यालय के मौसम केंद्रों पर क्रमशः 134.5 मिलीमीटर, 123.4 मिलीमीटर और 118 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम कार्यालय के अनुसार, 15 मिलीमीटर से कम बारिश ‘हल्की’, 15 मिलीमीटर से 64.5 मिलीमीटर ‘मध्यम’, 64.5 मिलीमीटर से 115.5 मिलीमीटर ‘भारी’ और 115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर ‘बेहद भारी’ बारिश की श्रेणी में आती है। वहीं, 204.4 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज होने पर इसे ‘बेहद भीषण’ बारिश की श्रेणी में रखा जाता है।
भारी बारिश के कारण शहर के कई मैदानों, अंडरपास, बाजार और यहां तक कि अस्पताल परिसर में जलभराव हो गया और सड़कों पर भारी जाम लग गया।
सोशल मीडिया मंचों पर सड़कों पर घुटनों तक भरे पानी के बीच से गुजरते लोगों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए, जिसने शहर के जल निकासी बुनियादी ढांचे को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। तेज हवाओं और बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली और इंटरनेट सेवाएं भी प्रभावित हुईं।
दिल्ली सरकारी स्कूल की गिरी दीवार
दिल्ली के श्रीनिवासपुरी में रविवार को बारिश के बीच एक नवनिर्मित स्कूल की दीवार गिर गई।
श्रीनिवासपुरी दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी का विधानसभा क्षेत्र है। यह स्कूल करीब चार महीने पहले करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था।
गुरुग्राम की सड़कें नदियों में तब्दील
भारी बारिश के कारण रविवार को गुरुग्राम के कई हिस्से जलमग्न हो गए और सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं, जिससे यातायात ठप हो गया।
जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को सुबह 6 बजे से 8 बजे के बीच गुरुग्राम शहर में 71 मिमी बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों से यह भी पता चला कि वजीराबाद में सबसे अधिक बारिश (149 मिमी) हुई, इसके बाद बादशाहपुर में 103 मिमी, सोहना में 82 मिमी, कादीपुर में 61 मिमी और हरसरू में 61 मिमी बारिश हुई।
गुड़गांव के सेक्टर-30, 31, 40, 15, पुलिस लाइन, गुरुग्राम विधायक कार्यालय, बस स्टैंड रोड, शीतला माता रोड, नरसिंहपुर सर्विस रोड, हीरो होंडा चौक, बसई चौक, खांडसा, सोहना रोड, सुभाष चौक सहित कई प्रमुख जंक्शन पानी से भरे हुए हैं जिसके चलते ट्रैफिक जाम हो गया।
#WATCH गुरुग्राम: भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलजमाव हुआ। pic.twitter.com/hesZ9snxfO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2023
सेक्टर 10, 9 10 ए, 29, 39, 47, पालम विहार और ग्रीनवुड सिटी जैसे सेक्टर और कॉलोनियों में भी सड़कों पर पानी भर गया और कुछ घरों में बारिश का पानी घुस गया।
कुछ इलाकों में एक्सप्रेस-वे पर भी पैदल चलने वालों को घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ा।
क्टर 30 के अमन भल्ला ने कहा, "कुछ भी नहीं बदला है। गुरुग्राम के अधिकारी लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। बारिश के बाद सब जगह जलभराव है। हम अधिकारियों से योजनाओं के बारे में सुनते रहते हैं, लेकिन जमीन पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। बारिश के बाद हम सड़कों पर नहीं चल सकते।"
गांव झारसा से सेक्टर 30 और सेक्टर 40 तक का पूरा इलाका नदी में तब्दील हो चुका है।
सेक्टर-31 आरडब्ल्यूए के एक प्रतिनिधि ने कहा, "हमारे सेक्टर में, बरसाती पानी की नालियां क्षतिग्रस्त हैं और उनकी सफाई नहीं की जाती है। रविवार की बारिश के कारण सेक्टर में बाढ़ आ गई है। इनके निर्माण के लिए एमसीजी को कई लिखित शिकायतें दी गई हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस सेक्टर को वर्षों पहले विकसित किया गया था, लेकिन बुनियादी ढांचा अभी भी खराब है। अभी तक अपग्रेड नहीं किया गया है।''
हालांकि अंडरपास काफी हद तक सुरक्षित रहे, लेकिन यात्रियों को नरसिंहपुर में एक्सप्रेसवे पर घुटनों तक पानी से गुजरते देखा गया।
| Tweet![]() |