Delhi Excise Policy : ED ने सिसोदिया व अन्य की 52 करोड़ की संपत्ति जब्त

Last Updated 08 Jul 2023 07:08:34 AM IST

ED ने शुक्रवार को कहा कि उसने दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) से जुड़े धनशोधन मामले (Money Laundering) में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) , उनकी पत्नी एवं कुछ अन्य आरोपियों की 52 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क की है।


मनीष सिसोदिया

धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत (7.29 करोड़ रुपए मूल्य की) अन्य अचल संपत्तियों को कुर्क (ED attaches assets worth) करने के लिए एक अस्थायी आदेश जारी किया गया है, जिसमें मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) और उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया (Seema Sidodiya) की दो संपत्तियां, एक अन्य आरोपी राजेश जोशी (Rajesh Joshi) (चैरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक) (Director of Chariot Productions Media Pvt Ltd) की जमीन/फ्लैट और गौतम मल्होत्रा (Gautam Malhotra) की जमीन/फ्लैट शामिल हैं।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि कुर्क की गई संपत्ति में मनीष सिसोदिया की बैंक में जमा 11.49 लाख रुपए की राशि सहित, बिंड्रको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड (Bindraco Sales Private Limited) (16.45 करोड़ रुपए की राशि) और अन्य सहित 44.29 करोड़ रुपए की चल संपत्ति भी शामिल है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment