Modi की ED मनीष सिसोदिया को लेकर फैला रही है झूठी खबरें : AAP

Last Updated 08 Jul 2023 07:42:28 AM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), उनकी पत्नी और अन्य की 52 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त किए जाने के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बयान के बाद आप ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।


अरविंद केजरीवाल एवं मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

आप ने ईडी के दावों का खंडन करते हुए कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री की केवल 16 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है।

आप ने अपने आधिकारिक हैंडल से एक ट्वीट में लिखा- मोदी के ईडी का एक और शर्मनाक झूठ। ईडी द्वारा आज कुर्क की गई कुल संपत्तियों में से केवल 11 लाख रुपये वाला एक बैंक खाता और सिसोदिया का 5 लाख का एक फ्लैट अटैच किया गया है। सिसोदिया की संपत्ति की कीमत कुल मिलाकर 16 लाख रुपये तक ही है।
 
आप ने कहा कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सिसोदिया का फ्लैट 2005 में खरीदा गया था और इसकी कीमत 5.07 लाख रुपये है। जबकि, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया का फ्लैट 65 लाख रुपये का है और इसे 2018 में खरीदा गया था। ये दोनों फ्लैट साल 2018 से पहले खरीदे गए थे, जबकि एक्साइज पॉलिसी का कहीं जिक्र तक नहीं था।

आप की ओर से यह खंडन तब किया गया है जब ईडी ने दावा किया कि उसने मामले के सिलसिले में सिसोदिया, उनकी पत्नी, अमनदीप सिंह ढल्ल, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा और अन्य की 52.24 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment