Plastic-Free Campaign को लेकर AIIMS में साइकिल रैली का भव्य आयोजन
250 साइकिल के साथ एम्स हॉस्पिटल में ऑफिसर एसोसिएशन के कर्मचारीयों ने निकाली एम्स परिसर में रैली। राजधानी दिल्ली में आज प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर "स्वच्छ पृथ्वी, प्लास्टिक मुक्त परिसर रखने के लिए एम्स ऑफिसर्स एसोसिएशन एक साइकिल रैली का भव्य आयोजन किया।
![]() प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर AIIMS में साइकिल रैली |
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर एम्स के डायरेक्टर एम. श्रीनिवासन, 250 से ज्यादा पंजीकृत प्रतिभागी, ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह, महासचिव अमित कुमार समेत कई अन्य ऑफिसर सामिल हुए। इस रैली की सुरुआत एम्स के डायरेक्टर ने फ्लैगऑफ़ कर किया। ये साइकिल रैली एम्स परिसर में करीब 3 किलोमीटर की दूरी तय की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को सम्बोधित करते हुए 2 अक्टूबर 2019 से प्लास्टिक कचरा मुक्त भारत अभियान के तहत एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक यानी प्लास्टिक बैग, कप, प्लेट, पालतू बोतल, स्ट्रॉ और पाउच पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।
जिसके बाद देश मे ये प्लास्टिक मुक्त भारत का अभियान चरम पर है जिसे हर अधिकारी, कर्मचारी, NGO और दिल्ली समेत देश के लोग आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। आज इसी को लेकर एम्स ऑफिसर्स एसोसिएशन ने एम्स परिसर को प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए अपने सहयोगीयों के साथ मिलकर एक साइकिल रैली का भव्य आयोजन कर लोगो को जागरूक करने की कोशिश किये।
| Tweet![]() |