Delhi में 10 साल की बच्ची का यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated 20 Jun 2023 04:25:40 PM IST

पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में कथित तौर पर एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।


Delhi में 10 साल की बच्ची का यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर के अनुसार, सोमवार को विकासपुरी थाने में एक लड़की के यौन उत्पीड़न के संबंध में एक कॉल प्राप्त हुई थी।

डीसीपी ने कहा, पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और 10 साल की बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।

नाबालिग की काउंसलिंग की गई और बाद में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने कहा, जांच के दौरान, एक पुलिस टीम का गठन किया गया और सीसीटीवी फुटेज तथा स्थानीय खुफिया जानकारी की मदद से आरोपी की पहचान की गई और उसे पकड़ लिया गया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment