अमेरिकी यात्रा के दौरान उद्यमियों, CEO व Think Tanks से मिलेंगे PM मोदी

Last Updated 20 Jun 2023 03:13:07 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान अर्थशास्त्रियों, विद्वानों, उद्यमियों, वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों जैसे कई क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह अमेरिका के लिए रवाना हुए मोदी दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर न्यूयॉर्क पहुंचेंगे। शाम को उनका कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक का कार्यक्रम है।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब, रॉबर्ट थुरमैन, पॉल रोमर, रे डेलियो, नील डेग्रास टायसन और गायिका फाल्गुनी शाह से मुलाकात करेंगे।

इसके अलावा मोदी अकादमिक समूहों, थिंक टैंक और स्वास्थ्य विशेषज्ञों से भी मुलाकात करेंगे।

21 जून को अपनी वाशिंगटन यात्रा के दौरान, प्रधान मंत्री मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ आमने-सामने बैठक करेंगे।

इनमें माइक्रोन के संजय मेहरोत्रा, जीई के लॉरेंस कल्प जूनियर और अप्लाइड मटेरियल्स के गैरी डिकर्सन शामिल हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment