Ghazipur landfill site में लगी आग पर 21 घंटे बाद पाया गया काबू
Last Updated 13 Jun 2023 12:48:32 PM IST
दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल (Ghazipur landfill site) में लगी आग पर 21 घंटे के बाद मंगलवार को काबू पा लिया गया।
![]() गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग पर 21 घंटे बाद पाया गया काबू |
दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे आग लगने के बारे में एक कॉल आई।
अधिकारी ने कहा, आग पर काबू पाने और बुझाने के लिए एक रोबोटिक मशीन के साथ कुल 19 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
उन्होंने कहा, आखिरकार मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे आग पर काबू पा लिया गया।
पिछले साल मार्च में, डंपिंग यार्ड में भीषण आग लगने के बाद क्षेत्र और आसपास के इलाकों में धुएं का एक बड़ा बादल छा गया था।
| Tweet![]() |