Delhi : ब्रेक फेल होने से बस ने मारी कई वाहनों में टक्कर

Last Updated 25 May 2023 08:22:14 AM IST

साउथ ईस्ट दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में बुधवार को अचानक ब्रेक फेल होने के कारण चालक के हाथ-पांव फूल गए और बस से अपना नियंत्रण खो बैठा।


बुधवार को अनियंत्रित हुई क्लस्टर बस की चपेट में आया क्षतिग्रस्त ऑटो रिक्शा (बाएं) व हादसे के बाद लगा ट्रैफिक जाम।

उसने चार-पांच वाहनों को टक्कर मार दी। इसमें टैक्सी और स्कूटी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में पांच लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। इनका उपचार नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। बाद में एक की उपचार के दौरान मौत हो गई है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है।

साउथ ईस्ट के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि महारानी बाग के पास एक क्लस्टर बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर पाया कि रूट संख्या 534 की क्लस्टर बस ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी है।

जांच में पता चला कि यह हादसा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर थी, जिन्हें अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में एक की मौत हो गई, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है।

जांच में पाया गया कि रूट नंबर 534 की क्लस्टर बस महारानी बाग की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बस के ब्रेक फेल हो गए और उसका बस से नियंत्रण हट गया। उसने पांच वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि बस के नियंत्रण खो देने से रोड पर अफरातफरी मच गई। बस एक कार, एक तिपहिया वाहन, एक स्कूटर और अन्य वाहनों से टकराई। होली फैमिली अस्पताल में तिपहिया चालक को मृत घोषित कर दिया गया।

स्कूटर सवार मोहम्मद साकिद का एक पैर कट गया, जबकि दो अन्य घायलों की पहचान सजदुल इस्लाम (पेशे से डॉक्टर) और कलीमुद्दीन के रूप में हुई है, जिनका इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद मौके से फरार बस चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। अधिकारी ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह चालक की गलती थी या कोई तकनीकी गड़बड़ी हुई थी। आईपीसी न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment