दिल्ली की जनता को बड़ा झटका, बंद हो सकती है सब्सिडी वाली बिजली, आतिशी सिंह ने किया ऐलान

Last Updated 14 Apr 2023 03:23:04 PM IST

दिल्ली की जनता को बड़ा झटका लगने वाला है क्योकि दिल्ली की उर्जा मंत्री आतिशी सिंह ने सब्सिडी वाली बिजली पर रोक लगने का ऐलान किया है।


उर्जा मंत्री आतिशी सिंह

बता दें कि पिछले दिनों से लगातार बिजली पर मिलने वाली बिजली पर आप सरकार और दिल्ली  के LG के बीच तकरार जारी है।

आज दिल्ली की उर्जा मंत्री आतिशी सिंह ने बताया कि आज से दिल्ली के लोगों को दी जाने वाली सब्सिडी वाली बिजली बंद कर दी जाएगी। यानी कल से सब्सिडी वाले बिल नहीं दिए जाएंगे। यह सब्सिडी बंद कर दी गई है क्योंकि आप सरकार ने आने वाले वर्ष के लिए सब्सिडी जारी रखने का निर्णय लिया है, लेकिन वह फाइल दिल्ली एलजी के पास है और जब तक फाइल वापस नहीं आती है, तब तक आप सरकार सब्सिडी वाला बिल जारी नहीं कर सकती है।

गौरतलब है कि दिल्ली में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से बिजली और पानी बिलों पर उपभोक्तओं को सब्सिडी दी जा रही है। अक्टूबर 2022 में सब्सिडी वाली बिजली योजना में कुछ बदलाव किया गया। इसके तहत कहा गया कि जब सब्सिडी मांगी जायेगी तभी मुफ्त बिजली की योजना का फायदा मिल पाएगा। इससे बाद लगभग 25 प्रतिशत लोग सरकार के बिजली सब्सिडी दायरे से बाहर हो गए थे।

आतिशी सिंह के इस ऐलान के बाद दिल्ली LG हाउस के अधिकारी की तरफ से  जवाब में कहा गया कि बिजली मंत्री को सलाह दी जाती है कि एलजी के खिलाफ अनावश्यक राजनीति और निराधार झूठे आरोपों से बचें। उन्हें झूठे बयानों से लोगों को गुमराह करना बंद करना चाहिए। अगर है ही तो उन्हें और मुख्यमंत्री को दिल्ली की जनता को जवाब देना चाहिए कि इस संबंध में फैसला 4 अप्रैल तक लंबित क्यों रखा गया जबकि समय सीमा 15 अप्रैल थी? एलजी को 11 अप्रैल को ही क्यों भेजी गई फाइल? और 13 अप्रैल को चिट्ठी लिखकर और आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नौटंकी की क्या जरूरत है?

आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की सत्ता में आने के बाद से ही उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मासिक खपत के साथ मुफ्त बिजली प्रदान करती है। प्रत्येक महीने 201 से 400 यूनिट खपत करने वालों को 850 रुपये पर 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment