दीपक ‘बॉक्सर’ मैक्सिको में गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने अमेरिका के एफबीआई (FBI) की मदद से राष्ट्रीय राजधानी के वांछित बदमाशों में से एक दीपक (Deepak) ‘बॉक्सर’ को मैक्सिको में गिरफ्तार कर लिया है।
![]() दीपक ‘बॉक्सर’ मैक्सिको में गिरफ्तार |
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ का एक दल अभी मैक्सिको में है और उसने बदमाश को पकड़ लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि दीपक को दो दिन के भीतर भारत लाया जाएगा। इसके बाद विशेष प्रकोष्ठ के प्रमुख एक संवाददाता सम्मेलन कर मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी देंगे।
दिल्ली में रोहिणी अदालत परिसर (Rohini Court Complex) में बदमाश जितेंद्र मान (jitendra maan) उर्फ गोगी की हत्या के बाद दीपक, ‘गोगी गिरोह’ चला रहा था। दो हमलावरों ने 24 सितंबर 2021 को गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मारे गए थे। दीपक बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या के सिलसिले में वांछित था, जिसकी पिछले साल 23 अगस्त को उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
| Tweet![]() |