Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना, वापस आई ठंड

Last Updated 04 Apr 2023 08:26:39 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीती रात और आज तड़के हुई तेज बारिश से जगह जगह जल जमाव की खबरें आ रही है।


दिल्ली-NCR  में मंगलवार, 4 अप्रैल की सुबह  तेज बारिश और गरज के साथ हुई है।

बारिश की वजह से दैनिक यात्रियों को असुविधा होने की भी संभावना है। बता दें कि तेज बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की  खबरें आ रही है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम-तीव्रता वाली बारिश की संभावना है।

बात दें कि इस मौसम में हुई बारिश किसानों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा के रोहतक, भिवानी, उत्तर प्रदेश के बड़ौत, शिकारपुर, खुर्जा और आस-पास के क्षेत्रों मे हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और कई इलाके में गरज के साथ बारिश हो सकती है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment