Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना, वापस आई ठंड
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीती रात और आज तड़के हुई तेज बारिश से जगह जगह जल जमाव की खबरें आ रही है।
![]() |
दिल्ली-NCR में मंगलवार, 4 अप्रैल की सुबह तेज बारिश और गरज के साथ हुई है।
बारिश की वजह से दैनिक यात्रियों को असुविधा होने की भी संभावना है। बता दें कि तेज बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की खबरें आ रही है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम-तीव्रता वाली बारिश की संभावना है।
#WATCH दिल्ली-एनसीआर में आज तड़के तेज बारिश हुई। बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव देखा गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2023
( वीडियो बारापुल्ला फ्लाईओवर से है) pic.twitter.com/sBx3f8t40u
बात दें कि इस मौसम में हुई बारिश किसानों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा के रोहतक, भिवानी, उत्तर प्रदेश के बड़ौत, शिकारपुर, खुर्जा और आस-पास के क्षेत्रों मे हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और कई इलाके में गरज के साथ बारिश हो सकती है।
Kithor, Garhmukteshwar, Pilakhua, Hapur, Gulaoti, Siyana, Sikandrabad, Bulandshahar, Jahangirabad, Anupshahar, Bahajoi, Pahasu, Debai, Narora, Gabhana, Sahaswan, Jattari, Atrauli, Khair, Aligarh, Kasganj, Nandgaon, Iglas, Sikandra Rao,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 3, 2023
| Tweet![]() |