दिल्ली के वजीरपुर फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 25 गाड़ियां मौजूद
राजधानी दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी जिले में स्थित वजीरपुर के एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है, जिसमें किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है।
![]() दिल्ली के वजीरपुर फैक्ट्री में लगी आग |
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि आग लगने की सूचना सुबह 8.18 बजे मिली और दमकल की कुल 25 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
सुबह 8:18 बजे आग की सूचना मिली थी। अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। 25 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं: ए.के. मलिक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, दिल्ली https://t.co/Zd2yH1sOWf pic.twitter.com/eGfkfkWwwg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2023
राजधानी दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी जिले में स्थित वजीरपुर की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की बात सामने आई है। बता दें कि फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयावह है कि इलाके में दूर-दूर तक धुएं के गुबार देखने को मिल रहे हैं।
राहत की बात ये है कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
| Tweet![]() |