दिल्ली में बेमौसम भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, सड़क धंसने से ट्रैफिक पर असर
राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण दिल्ली के प्रेस एन्क्लेव रोड में सड़क का एक हिस्सा धंस गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
![]() दिल्ली में बेमौसम भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, सड़क धंसने से ट्रैफिक पर असर |
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया, प्रेस एन्क्लेव रोड पर हौज रानी रेड लाइट के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया है, जिसके कारण साकेत कोर्ट से पीटीएस, मालवीय नगर की ओर ट्रैफिक प्रभावित है। कृपया इस रुट से बचें।
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) March 31, 2023
Road has caved-in near Hauz Rani Red Light on Press Enclave Road due to which traffic may remain affected from Saket Court towards PTS, Malviya Nagar. Kindly avoid the stretch. pic.twitter.com/OpomqRcw29
देश की राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में गुरुवार शाम तेज आंधी के साथ बारिश हुई।
गुरुवार को, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन से चार दिनों में दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने और गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की है।
| Tweet![]() |