सिसोदिया की CBI हिरासत बढ़ी, ईडी में पेशी आज
Last Updated 21 Mar 2023 07:35:05 AM IST
अदालत ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी है।
![]() दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो) |
वैसे उसी से संबंधित धन शोधन के मामले में सिसोदिया 22 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं।
भ्रष्टाचार के मामले में दाखिल उनकी जमानत याचिका पर 21 मार्च को सुनवाई होनी है।
सिसोदिया को सोमवार को भ्रष्टाचार के मामले में ईडी की हिरासत से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था।
विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 3 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी।
सिसोदिया को हाल ही में ईडी ने आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया था।
| Tweet![]() |