दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने मंत्री पद के लिए एलजी को भेजे आतिशी, सौरभ भारद्वाज के नाम

Last Updated 01 Mar 2023 01:07:05 PM IST

आम आदमी पार्टी (आप) के जेल में बंद दो मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफा देने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्रिमंडल में नियुक्ति के लिए पार्टी के दो नेताओं के नाम उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेजे हैं।


केजरीवाल ने मंत्री पद के लिए एलजी को भेजे आतिशी, सौरभ भारद्वाज के नाम

एक सूत्र ने बताया कि सीएम केजरीवाल ने एलजी सक्सेना को कैबिनेट में शामिल करने के लिए पार्टी के विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज के नामों की सिफारिश की है।

आतिशी और भारद्वाज दिल्ली मंत्रिमंडल में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की जगह लेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुरोध पर एलजी सक्सेना ने दोनों मंत्रियों के इस्तीफे को राष्ट्रपति से स्वीकृति देने की सिफारिश की है।

सिसोदिया के नेतृत्व वाले 18 विभागों में से वित्त और पीडब्ल्यूडी सहित आठ विभागों की जिम्मेदारी गहलोत को दी गई है, जबकि शिक्षा और स्वास्थ्य सहित शेष 10 को राज कुमार आनंद को तब तक के लिए सौंपा गया है, जब तक कि नए मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाता है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment