संजय सिंह, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज सहित 50 आप नेता, कार्यकर्ता हिरासत में

Last Updated 26 Feb 2023 05:33:13 PM IST

दिल्ली पुलिस ने रविवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मुख्यालय के पास धरना दे रहे राज्यसभा सांसद संजय सिंह और विधायक सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय समेत आप के करीब 50 नेताओं को हिरासत में ले लिया। उन्हें फतेहपुर बेरी थाने ले जाया गया।


आप के 50 नेता, कार्यकर्ता हिरासत में

दिल्ली पुलिस ने अवांछित भीड़ से बचने के लिए सीबीआई मुख्यालय के पास धारा 144 लगा दी थी।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में पूछताछ से पहले आप कार्यकर्ता सिसोदिया के घर और सीबीआई मुख्यालय के बाहर एकत्र हुए थे।

22 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में भी ऐसी ही स्थिति देखी गई थी जब सिसोदिया को पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

उस समय, आप नेताओं द्वारा बनाई गई कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

इस बार पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे, क्योंकि उन्हें सूचना मिली थी कि आप के कार्यकर्ता और नेता दिल्ली रोड पर, खासकर सीबीआई मुख्यालय के पास फिर से विरोध-प्रदर्शन करेंगे।

सिसोदिया से फिलहाल पूछताछ जारी है। वह सुबह करीब 11.10 बजे जांच में शामिल होने के लिए सीबीआई मुख्यालय पहुंचे थे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment