किस तरह के राष्ट्रवाद का पालन कर रहे जयशंकर : राहुल

Last Updated 26 Feb 2023 05:29:03 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर निशाना साधा और चीन के बड़ी अर्थव्यवस्था होने पर उनकी टिप्पणी के लिए उन्हें 'कायर' करार दिया।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

रायपुर में कांग्रेस के 85वें पूर्ण अधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने विदेश मंत्री पर तंज कसते हुए कहा, 'अंग्रेज भी बड़ी अर्थव्यवस्था थे, लेकिन कांग्रेस ने उनसे मुकाबला किया।'

उन्होंने सवाल किया कि यह किस तरह का राष्ट्रवाद है कि विदेश मंत्री एक बड़ी अर्थव्यवस्था से डरते हैं।

राहुल ने कहा, यह सावरकर की समझौता और सत्ता-राही की विचारधारा है जबकि कांग्रेस की विचारधारा 'सत्याग्रह' है।

राहुल ने अदानी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री से पूछा कि उनका अदानी के साथ किस तरह का संबंध है और मैंने अदानी के विमान में आराम कर रहे प्रधानमंत्री की तस्वीर दिखाई।'

शेल कंपनियों के माध्यम से किसका पैसा आ रहा है और इसकी जांच संयुक्त संसदीय समिति द्वारा क्यों नहीं की जा रही है।

उन्होंने कहा, मोदी और अदानी के बीच एक रिश्ता है और दोनों एक हैं, क्योंकि देश की सारी संपत्ति एक हाथ में जा रही है।

आईएएनएस
रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment