मनरेगा बजट में कटौती और आधार से लिंक करना केंद्र की गरीब प्रताड़ना नीति : राहुल गांधी

Last Updated 17 Feb 2023 06:48:53 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मनरेगा के बजट में कटौती और वेतन आधार से जोडने को लेकर केंद्र सरकार की नीति पर सवाल उठाए हैं।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर कहा कि मनरेगा भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की आधारशिला है। एक क्रांतिकारी नीति जिसने अनगिनत परिवारों को सहारा दिया है। करोड़ों परिवारों का घर चला रही मनरेगा योजना केन्द्र की दमनकारी नीतियों का शिकार बनती जा रही है।

उन्होंने केन्द्र पर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा, पहले मनरेगा का बजट काटना और अब वेतन को आधार से जोड़ना - ये दोनों गरीबों की आमदनी पर वार है। यूपीए सरकार की आधार कार्ड के प्रति सोच थी, लोगों को सहूलियत देने की, पहचान की और आर्थिक सुरक्षा देने की। लेकिन मौजूदा सरकार न सिर्फ इस सोच का दुरुपयोग कर रही है बल्कि इसका इस्तेमाल गरीब तबके के विरुद्ध कर रही है।

राहुल गांधी ने कहा, न आधार का सही रूप से संचार हुआ, न सही सुरक्षा की व्यवस्था की गई। आधार कार्ड को मनरेगा के लिए अनिवार्य बना देने से 57 फीसदी ग्रामीण मजदूरों को दिहाड़ी में नुकसान होगा। नए रोजगार देने की इनके पास कोई नीति नहीं है। बस लोगों का रोजगार छीनना और गरीबों को उनके हक का पैसा मिलने में अड़चनें पैदा करना ही इस सरकार की नीयत बन गई है।

उन्होंने कहा, न नई सोच, न कोई योजना बस एक नीति, गरीबों की प्रताड़ना।


आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment