दिल्ली : DDA ने सरकारी जमीन पर बने अनधिकृत निर्माण को ढहाया

Last Updated 11 Feb 2023 09:14:59 AM IST

दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में शुक्रवार को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के विरुद्ध दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अभियान चलाया।


महरौली में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाता डीडीए का बुलडोजर। फोटो : प्रेट्र

 इस  अभियान के दौरान कई बहुमंजिला मकानों को तोड़ा गया है। यह बहुमंजिला मकान झुग्गियों के बीच बने हुए थे। आरोप है कि यह सभी अनधिकृत रूप से बने  थे। उपरोक्त जमीन डीडीए एवं वक्फ बोर्ड की है।

डीडीए की कार्रवाई शुरू होते ही विरोध शुरू हो गया। हालांकि डीडीए ने विरोध रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था की थी। डीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि विरोध करने वालों में अधिकांश लोग ‘आप’ के कार्यकर्ता थे।

सूत्रों का कहना है कि अंधेरिया मोड़ के पास बनी औलिया मस्जिद के पास डीडीए एवं वक्फ बोर्ड की काफी जमीन है। उपरोक्त जमीन महरौली पुरातत्व पार्क का हिस्सा है। डीडीए इस पार्क को विकसित करना चाहता है, लेकिन उसमें यह मकान बाधा बने थे। पार्क की जमीन के ही कुछ हिस्से पर यह अनधिकृत निर्माण है।

इस अनधिकृत निर्माण को हटाने को लेकर प्राधिकरण न्यायालय गया था। तोड़फोड़ की कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर ही शुरू की गई थी। तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू होते ही सत्ताधारी पार्टी के नेता पहुंच गए और विरोध शुरू कर दिया। हालांकि थोड़ी ही देर में पुलिस ने स्थिति नियंत्रित कर दी, जिससे तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी रही।

दस्ते में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए बड़ी सावधानी से अभियान चलाया गया, जिससे अन्य भवनों को नुकसान न पहुंचे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment