दिल्ली में एक नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न, केस दर्ज

Last Updated 08 Feb 2023 04:50:53 PM IST

दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में एक स्पोर्टस टीचर ने आठ साल की एक बच्ची का यौन उत्पीड़न किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को ये जानकारी दी।


अधिकारी ने कहा कि न्यू अशोक नगर पुलिस स्टेशन को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसके बाद एक पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया, जहां पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटी इलाके के एक स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा है।

उन्होंने कहा, ''उन्होंने आरोप लगाया कि चार-पांच दिन पहले स्पोर्टस टीचर ने उनकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया था।''

पीड़िता की काउंसलिंग और मेडिकल जांच कराई जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।

अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। अतिरिक्त विवरण की प्रतीक्षा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment