दिल्ली मेयर चुनाव : सुप्रीम कोर्ट में AAP की याचिका पर सुनवाई आज
सुप्रीम कोर्ट एमसीडी के महापौर का चुनाव कराने का आग्रह करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) की याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा।
![]() सुप्रीम कोर्ट |
यह याचिका आप की महापौर उम्मीदवार शैली ओबेराय और अन्य लोगों की तरफ से दाखिल की गई है। याचिका में एमसीडी के महापौर का चुनाव जल्द कराने का आग्रह किया गया है।
चीफ जस्टिस धनंजय चंद्रचूड, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जमशेद पारदीवाला की बेंच ने आप की ओर से पेश अधिवक्ता की उस दलील का संज्ञान लिया, जिसमें याचिका पर तुरंत सुनवाई का अनुरोध किया गया। चीफ जस्टिस ने कहा, हम इसे बुधवार के लिए सूचीबद्ध करेंगे।
इससे पहले सोमवार को एमसीडी सदन हंगामे के कारण तीसरी बार भी महापौर का चुनाव करने में नाकाम रहा। यह हंगामा पीठासीन अधिकारी के यह कहने के बाद हुआ कि उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत किए गए ‘एल्डरमैन’ भी चुनाव में मतदान करेंगे। इसके बाद आप के आक्रोशित नेताओं ने कहा, वे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
भाजपा और आप, दोनों ही दल एक-दूसरे पर महापौर चुनाव में बाधा डालने का आरोप लगा रहे हैं। विवाद का मुख्य विषय ‘एल्डरमैन’ के मतदान के अधिकार को लेकर है।
250 सदस्यीय सदन में 134 सीट पर जीत के साथ बहुमत हासिल करने वाली ‘आप’ ने आरोप लगाया है कि भाजपा मनोनीत सदस्यों को मताधिकार प्रदान करके उसे मिले जनादेश की चोरी करने की कोशिश कर रही है।
| Tweet![]() |