MCD Mayor Election: मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली की जनता को उनका हक दिलाकर रहेंगे

Last Updated 07 Feb 2023 12:35:55 PM IST

दिल्ली में एमसीडी मेयर चुनाव बार-बार स्थगित होने पर आप नेताओं में बहुत नाराजगी है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता को उनका हक दिलाकर रहेगी।


डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, अब आप बीजेपी को हर मोर्चे पर करारा जवाब देगी।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि अब आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता को उनका हक दिलाने के लिए सड़क, सदन और अदालत तीनों मोर्चे पर एक साथ बीजेपी को मात देने का काम करेगी।

आपको बता दें कि एक दिन पहले दिल्ली नगर निगम मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव तीसरी बार स्थगित होने से आम आदमी पार्टी के नेताओं में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी सोमवार की घटना के बाद से बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं। सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि एमसीडी चुनाव हारने के 2 महीने बाद भी बीजेपी दिल्ली का मेयर नहीं बनने दे रही है। यह ठीक नहीं है। एक तरह से दिल्लीवासियों के साथ अन्याय है।

उन्होंने लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता मेयर का चुनाव नहीं होने देने की रणनीति पहले से बनाकर एमसीडी पहुंचे थे। केंद्र ने गलत तरीके से एमसीडी पर कब्जा किया। अब आम आदमी पार्टी बीजेपी को सड़क, सदन और अदालत में एक साथ लड़ाई लड़ेगी।

6 फरवरी को एमसीडी मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव कराने के मकसद से सदन की बैठक तीसरी बार बुलाई गई थी। और पिछली दो बार की तरह इस बार भी चुनाव को फिर से डाल दिया गया।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment