भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू- पीएम मोदी, नड्डा और शाह मौजूद
हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव के उम्मीदवारों का चयन करने के लिए भाजपा मुख्यालय में पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है।
![]() भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हिमाचल प्रदेश चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की यह पहली बैठक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह के अलावा बीएस येदियुरप्पा, सबार्नंद सोनोवाल, के.लक्ष्मण, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया, भूपेन्द्र यादव, देवेन्द्र फडणवीस, ओम माथुर एवं वनथी श्रीनिवासन सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी बैठक में मौजूद है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश से लोक सभा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा हिमाचल प्रदेश भाजपा कोर कमेटी के कई महत्वपूर्ण नेता भी बैठक में शामिल है।
आपको बता दें कि, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के चयन के मसले पर शुरू हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की यह पहली बैठक है और यह कहा जा रहा है कि इसी बैठक में ज्यादातर सीटों पर उम्मीदवार का चयन कर लिया जाएगा। सूत्रों की माने तो इस बैठक के बाद आज रात या बुधवार को पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
आपको बता दें कि, हिमाचल प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने के मिशन में जुटी भाजपा उम्मीदवारों के चयन को लेकर काफी सर्तकता बरत रही है। एंटी-इनकंबेंसी के असर को खत्म करने के लिए एक-एक सीट पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर कई स्तरों पर चर्चा की गई, कई स्तर पर पार्टी ने अलग-अलग सर्वे भी कराए। यहां तक कि दशकों बाद भाजपा ने बिल्कुल आखिरी समय पर दिल्ली से बैलेट बॉक्स राज्य में भेजकर पार्टी पदाधिकारियों से सीट वाइज तीन-तीन उम्मीदवारों के नाम भी मांगे। खास बात यह रही कि इस बैलेट बॉक्स को मतदान के बाद दिल्ली लाकर गिनती की गई। इस गिनती के बाद पार्टी को कई सीटों पर दोबारा से उम्मीदवार के नाम को लेकर विचार विमर्श की प्रक्रिया शुरू करनी पड़ी।
केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक से एक दिन पहले सोमवार को राजधानी दिल्ली में ही भाजपा की दो मैराथन बैठकों में सीट वाइज उम्मीदवार के नाम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। सोमवार को दिन में सबसे पहले भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें चुनाव की रणनीति और उम्मीदवारों के नाम पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके बाद सोमवार रात को दूसरी अहम बैठक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई। नड्डा के आवास पर सोमवार को देर रात तक चली इस मैराथन बैठक में नड्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हिमाचल चुनाव प्रभारी सौदान सिंह,हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना, केंद्रीय मंत्री एवं हिमाचल से लोक सभा सांसद अनुराग ठाकुर और हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप के अलावा प्रदेश कोर कमेटी के अन्य नेताओं के साथ उम्मीदवारों के नाम और जीत-हार की संभावना पर विस्तृत चर्चा की।
दरअसल, हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होना है और नतीजों की घोषणा 8 दिसंबर को होगी।
| Tweet![]() |