भाजपा ने मनीष सिसोदिया के नार्को टेस्ट की मांग की
भाजपा ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा सीबीआई अधिकारी पर लगाए गए आरोप को पूरी तरह से गलत बताते हुए सिसोदिया के नार्को टेस्ट की मांग की है।
![]() दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया |
दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मनीष सिसोदिया को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर किसी भी सीबीआई अधिकारी ने सिसोदिया को भाजपा में शामिल होने की बात कही है, तो उन्हे उस अधिकारी का नाम बताना चाहिए। भाजपा सांसद ने सिसोदिया से नार्को टेस्ट करवाने या अपने पद से इस्तीफा देने की मांग करते हुए कहा कि अगर सिसोदिया उस सीबीआई अधिकारी का नाम नहीं बताते हैं और अगर वो इतने ही सच्चे हैं तो फिर उन्हें नार्को टेस्ट के लिए राजी हो जाना चाहिए। वर्मा ने आगे कहा कि अगर सिसोदिया नार्को टेस्ट के लिए राजी नहीं होते हैं तो उन्हे अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने सीबीआई से पूछताछ के बाद, सिसोदिया द्वारा मीडिया के सामने दिए बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि केजरीवाल द्वारा दिए गए और हाथ से लिखी गई स्क्रिप्ट को पढ़ने का काम सिसोदिया ने किया। इससे पहले भी आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों को खरीदने का झूठा दावा किया था लेकिन वो आज तक नाम तक नहीं बता पाए हैं।
वहीं दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल पर अपने भ्रष्ट मंत्रियों को झूठ और अफवाहों के दम पर ईमानदारी का चोला पहनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सिसोदिया की गिरफ्तारी वाली स्क्रिप्ट फेल होते ही केजरीवाल मुख्यमंत्री बनाए जाने की एक और झूठी बात करने लगे हैं। गुप्ता ने कहा कि पहले केजरीवाल ने यह अफवाह उड़ाई कि मनीष सिसोदिया गिरफ्तार कर लिए जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसके बाद सीबीआई कार्यालय से बाहर निकल कर सिसोदिया ने पहले से लिखी गई स्क्रिप्ट को कागजों में देखकर यह झूठा आरोप लगा दिया।
वहीं दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के दावे को पूरी तरह से गलत बताते हुए पूछा कि उनके द्वारा जुलाई 2019 में स्कूलों के कमरे, कमरों की संख्या, प्रति कमरों को बनाने में खर्च हुई राशि के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब केजरीवाल सरकार ने अभी तक क्यों नहीं दिया है? गुप्ता ने आरोप लगाया कि सीवीसी की रिपोर्ट को दबाना और आरटीआई का जवाब नहीं देना केजरीवाल की नीति और नियती है और जिन चार स्कूलों का ढ़िढोरा केजरीवाल पूरे देश में पीटते हैं उन स्कूलों को 1997 में मदन लाल खुराना ने बनाया था। भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने अपने आठ सालों के कार्यकाल में कोई भी स्कूल नहीं बनवाया है इसलिए लोगों को गुमराह करना बंद करें। ये स्कूल उस वक्त से बेहतर चले आ रहे हैं जब आम आदमी पार्टी का अस्तित्व भी नहीं था।
| Tweet![]() |