राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी ने केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर दुख जताया

Last Updated 18 Oct 2022 02:34:10 PM IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।


केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से केदारनाथ धाम के पास हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर दुख जाहिर करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, केदारनाथ धाम के पास हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पायलट सहित कई तीर्थयात्रियों के निधन का समाचार बहुत दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर दुख जाहिर करते हुए शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी ट्वीट में हेलीकॉप्टर हादसे पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर हादसे से दुखी हूं। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

आपको बता दें कि, केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पायलट और यात्रियों सहित सात लोगों के मरने की खबर आ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुताबिक, राहत और बचाव कार्य हेतु एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि इस दुखद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment