दिल्ली : पुलिस ने पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से की पूछताछ

Last Updated 12 Oct 2022 06:58:31 AM IST

आप नेता एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम एक धर्मांतरण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति को लेकर मंगलवार को दिल्ली पुलिस के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए।


आप नेता एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम

उनसे साढ़े तीन घंटे पूछताछ की गई। गौतम अपने वकील के साथ आए थे। पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया गया।

कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं की कथित तौर पर निंदा की गई थी। पुलिस ने बताया, गौतम से पहाड़गंज थाने में पूछताछ की गई।

इससे पहले गौतम ने कहा  कि मुझे मंगलवार को नोटिस मिला और मैं पुलिस के साथ जांच में सहयोग करूंगा।

उन्होंने ट्वीट किया कि हम बाबासाहेब अम्बेडकर और भारतीय संविधान को मानने वाले लोग हैं। सोमवार को पुलिस ने उनसे मामले में उनके निवास पर पूछताछ की थी।

पुलिस की नोटिस के अनुसार गौतम ने पांच अक्टूबर को अंबेडकर भवन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जहां कुछ ऐसे शब्द सार्वजनिक रूप से कहे गए, जिससे आम लोगों में नाराजगी है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment