दिल्ली भाजपा नेताओं ने कथित कक्षा निर्माण घोटाले में ACB के समक्ष बयान दर्ज कराए

Last Updated 13 Sep 2022 07:44:02 AM IST

दिल्ली भाजपा के तीन नेताओं ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में कथित घोटाले के संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया।


दिल्ली भाजपा नेताओं ने कथित कक्षा निर्माण घोटाले में एसीबी के समक्ष बयान दर्ज कराए

भाजपा नेताओं में दिल्ली भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना, पूर्व विधायक कपिल मिश्रा और पूर्व पदाधिकारी नीलकांत बख्शी शामिल थे। तीनों नेताओं ने एसीबी अधिकारियों को साक्ष्य दस्तावेज भी सौंपे।

भाजपा नेताओं ने अपने बयान दर्ज करते हुए कहा, "आज हमने सबूत सौंपे हैं और अपना बयान दर्ज कराया है। हमें विश्वास है कि एसीबी और लोकायुक्त क्लासरूम निर्माण में हुए घोटाले के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराएंगे और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को दंडित करेंगे।"

खुराना ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के ज्ञापन सौपेंगे।

पिछले महीने, सक्सेना ने दिल्ली में अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण पर केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करने के लिए सतर्कता विभाग की ओर से ढाई साल की देरी पर मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी थी।



सीवीसी रिपोर्ट, जिसमें परियोजनाओं के निष्पादन में घोर अनियमितताएं और प्रक्रियात्मक खामियां पाई गईं, सीवीसी द्वारा सचिव (सतर्कता), जीएनसीटीडी को 17 फरवरी, 2020 को भेजी गई, जिसमें आगे की जांच या कार्रवाई के लिए टिप्पणी मांगी गई थी।

सीवीसी को 25 जुलाई, 2019 को दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण में अनियमितता और लागत बढ़ने की शिकायत मिली थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment