टेरर फंडिंग मामला: जम्मू कश्मीर एसआईए की दिल्ली में छापेमारी

Last Updated 10 Apr 2022 04:57:26 PM IST

जम्मू-कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई स्थानों पर आतंकी फंडिंग मामले में तलाशी ली।


जम्मू कश्मीर एसआईए की दिल्ली में छापेमारी

एसआईए का गठन पिछले साल नवंबर में उग्रवाद और अलगाव से जुड़े मामलों की जांच करने, राष्ट्रीय जांच एजेंसी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के लिए नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करने के लिए किया गया था।

सूत्रों के अनुसार, एजेंसी आतंकी फंडिंग से जुड़े एक मामले में कुछ ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) का पीछा कर रही थी और उनका पीछा करते हुए एसआईए के अधिकारियों ने दिल्ली में कम से कम पांच स्थानों पर कई तलाशी लीं।

दिल्ली के अलावा फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भी छापेमारी की जा रही है।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि एसआईए ने आधिकारिक तौर पर दिल्ली पुलिस की आतंकवाद निरोधी इकाई स्पेशल सेल को सूचित नहीं किया है।

दो महीने पहले फरवरी में, कश्मीर में आतंकवादी समर्थकों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में, नवगठित जांच एजेंसी एसआईए ने जैश-ए-मोहम्मद के साथ कथित संबद्धता के लिए 10 ओजीडब्ल्यू को गिरफ्तार किया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment