राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम ने देशवासियों को रामनवमी की बधाई दी

Last Updated 10 Apr 2022 05:41:22 PM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रामनवमी के मौके पर देशवासियों को बधाई दी।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, "श्री राम का जीवन और उनके उच्च आदर्श पूरी मानवता के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा के स्रोत हैं। आइए हम सभी अपने जीवन में भगवान राम के आदर्शो का पालन करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लें।"

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया, "भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाए जाने वाले 'राम नवमी' के शुभ अवसर पर ढेर सारी बधाईयां।"

नायडू ने ट्वीट में आगे कहा, "भगवान राम का जीवन हमें उनके महान आदर्शो और उच्च नैतिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है। यह राम नवमी हमारे जीवन में शांति और खुशी लाए।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनवमी के अवसर पर लोगों को बधाई दी और सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट करते हुए कहा, "देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं। भगवान राम हमारे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की वर्षा करें। जय श्री राम!"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment