दिल्ली: सीवर में गिरने से तीन कर्मचारियों समेत 4 की मौत, NDRF ने निकाले शव
दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में सीवर में गिरने से तीन कर्मचारियों समेत चार लोगों की मौत हो गई है. एनडीआरएफ की टीम ने चारों के शवों को बाहर निकाल लिया है।
![]() दिल्ली: सीवर में गिरने से 4 लोगों की मौत |
मजदूरों की पहचान बच्चू सिंह, पिंटू और सूरज कुमार साहनी के रूप में हुई है, जबकि ऑटो चालक का नाम सतीश है।
डीसीपी (बाहरी उत्तर) बृजेंद्र कुमार यादव ने कहा, "हमें शाम 6.34 बजे 3 श्रमिकों के बारे में एक पीसीआर कॉल आई, जो एमटीएनएल के तार बिछाने के काम में लगे थे और फिर वे संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में एक सीवर में गिर गए थे।"
यादव ने कहा, "सीवर में लोहे का जाल है जिस पर एमटीएनएल की लाइनें बिछाई गई हैं।"
जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, पूछताछ के बाद उन्हें पता चला कि तीनों श्रमिकों को बचाने के लिए सीवर के अंदर गया एक ऑटो चालक भी फंस गया।
बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाने के बाद भी चारों को नहीं बचाया जा सका है। सीवर से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने सभी के शव बरामद कर लिए है।
रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है। हमने उनके शव सीवर लाइन से बरामद कर लिए हैं। ऑपरेशन को पूरा करने में टीम को 4-5 घंटे लगे: श्री निवास, सहायक कमांडेंट, एनडीआरएफ, दिल्ली pic.twitter.com/JSCk6oNhB2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2022
वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस के अलावा दमकल विभाग को भी मिली।
दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया, "घटना के संबंध में शाम करीब 6.25 बजे एक कॉल आई, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को सेवा में लगाया गया।"
| Tweet![]() |