कांग्रेस की करारी हार के बाद ‘जी 23’ नेताओं की बैठक

Last Updated 12 Mar 2022 12:48:40 AM IST

हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के ‘जी 23’ समूह के कई नेताओं ने राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के आवास पर शुक्रवार को बैठक की जिसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गई।


कांग्रेस ‘जी 23’ नेताओं की बैठक

राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के आवास पर हुई इस बैठक में कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा और मनीष तिवारी शामिल हुए। इन नेताओं की ओर से फिलहाल सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं आया है।

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस कार्यसमिति में शामिल ‘जी 23‘ के नेता कार्यसमिति की बैठक में चुनावी हार का मुद्दा और पार्टी संगठन में जरूरी बदलाव और जवाबदेही सुनिश्चित करने की अपनी पुरानी मांग उठा सकते हैं।

‘जी 23‘ समूह प्रमुख सदस्य गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा कांग्रेस कार्यसमिति में शामिल हैं। कांग्रेस के ‘जी 23’ समूह में शामिल नेताओं ने अगस्त, 2020 में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में सक्रिय अध्यक्ष और संगठन में आमूल-चूल परिवर्तन की मांग की थी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment